Category Archives: BUSINESS

Check latest updates on business, finance and economy from across the world. Get daily updates for BSE Sensex, Share price, Stock markets, BSE, NSE, Nifty.Business News Today: Get latest business news from India, breaking business news updates, live share market news today, trending business news, stocks, IPO, on viralnewsinindia.com

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – जानें और 50000/महीना कमाए

आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane के लिए। जी हाँ, यह बात बिलकुल सच है जहाँ पहले whatsapp chatting app था, आज यही whatsapp एक paisa kamane wala app बन गया है।

भारत में किसी के पास smartphone हो और उसमें whatsapp ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता लेकिन whatsapp के माध्यम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं, इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है और आज के blog में हम इस जानकारी को आप लोगों तक पहुँचाने वाले हैं।

WhatsApp Kya Hai – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp एक Mobile Application है, जिसका use text, photo, video और audio messages भेजने के लिए किया जाता है। whatsapp के ज़रिये आप दुनिया के किसी भी हिस्से मैं बैठे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से free में बातचीत कर सकते हैं।

WhatsApp को “Jan Koum” ने 24 फरवरी 2009 को अमेरिका के California नामक राज्य में launch किया था परन्तु बाद में इसे Meta ने खरीद लिया था। Whatsapp Android, iOS, Windows Phone, and web browsers के लिए available है।

इसमें end – to – end encrypted security होती है, जिससे users की secrecy सुरक्षित बनी रहती है। whatsapp के द्वारा Group chats, status updates, और voice calls भी की जा सकती हैं।

 

App Name WhatsApp
App Size 100 MB
Category Social Media
Download Source  Play Store
Total Download 600 Cr

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी चीजें

WhatsApp से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ ज़रूरी चीज़ों की जानकारी होनी चाहिए। यदि आपके पास यह सभी चीजे हैं तो आपके लिए WhatsApp se paise kamana और भी आसान हो जाएगा।

यह जरूरी चीजे कुछ इस प्रकार हैं –

  • आपके पास एक Smartphone होना चाहिए।
  • Smartphone के अलावा आपके पास एक बढ़िया और तेज़ चलने वाला Internet Connection होना चाहिए।
  • सबसे जरूरी बात आपके smartphone में ज्यादा से ज्यादा Whatsapp Group होने चाहिए क्योंकि आप जितने group में शामिल होंगे, आपका लोगों के साथ उतना ही बड़ा connection बनता चला जाएगा। इससे आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी।

Whatsapp Se Paise Kamane Ke Tarike

आप Whatsapp से directly पैसे नहीं कमा सकते लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनका सहारा लेकर आप whatsapp के through पैसे कमा सकते हैं। अब हम उन तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे, जिनको अपना कर आप whatsapp से पैसे कमाने के लिए eligible हो जाएँगे। वह तरीके इस प्रकार हैं –

1. Whatsapp पर Promotion करके पैसे कमाए

WhatsApp पर promotion करके भी whatsapp से पैसे कमाए जा सकते हैं। यदि आपका कोई business है तो आप अपने products या services की promotion के लिए WhatsApp group बना सकते हैं और इसमें लोगों को add कर सकते हैं।

इसके अलावा आप नए products की information, Deals, discounts या special offers से related messages send कर सकते हैं साथ ही आप अपने business से सम्बन्धित group में discussion कर सकते हैं।

2. Whatsapp के द्वारा Website / Blog पर Traffic Divert करके पैसे कमाए

यदि आपकी कोई website है या फिर आप Blog लिखते हैं तो आप WhatsApp के द्वारा अपनी website या Blog पर traffic divert करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी दूसरे की website पर traffic भेजकर उनकी website की ranking भी बढ़ा सकते हैं।

अगर आपके whatsapp पर active लोगों का अच्छा खासा nework बना हुआ है फिर तो आप whatsapp के द्वारा अपने इस network का अच्छे से use करके किसी भी platform की ranking बढ़ाने में capable हो जाएँगे।

ऐसा करके आप दूसरे bloggers, companies आदि को अपनी service देकर उनसे fee charge करके पैसे कमा सकते हैं।

3. WhatsApp Sticker बेचकर पैसे कमाए

वह भी एक जमाना था, जब whatsapp पर chatting की जाती, एक दूसरे को emoji भेजी जाती थी लेकिन समय के साथ – साथ अब Whatsapp ने भी खुद को update कर लिया है।

अब Whatsapp पर chatting कम Sticker ज्यादा share किए जाते हैं। अब तो इन WhatsApp Stickers का use memes में भी किया जाने लगा है, जिस कारण WhatsApp Sticker और भी popular हो गए हैं।

अब market में unique और best quality वाले WhatsApp Sticker की demand तेज़ी से बढ़ रही है। अगर आपको WhatsApp Sticker बनाने आते हैं तो आप Interesting और innovative sticker packs बनाकर उन्हें Social Media, Online Marketplace या अपनी website के through बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको whatsapp stickers बनाने नहीं आते तब भी आपको निराश होने के जरूरत नहीं है, आप “online sticker making tools” का use कर सकते हैं।

4. WhatsApp पर PPD Network के द्वारा पैसे कमाए

PPD (Pay Per Download) promotion की एक positive technique है। दिन – ब – दिन WhatsApp के बढ़ते users को देखते हुए WhatsApp के द्वारा इस PPD Network को बहुत ही आसानी से implement किया जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको एक PPD Network में register करना होगा। फिर उनके द्वारा provide किए गए links को WhatsApp पर share करके लोगों को उन्हें download करने के लिए inspire करना होगा।

हरेक download पर आपको कुछ पैसे दिए जाएँगे, वह पैसे कितने होंगे यह link provide करने वाली company द्वारा fix किया जाता है।

5. WhatsApp Group बनाकर पैसे कमाए

अगर आप WhatsApp Group बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको एक wide और interesting group बनाना होगा और group के मामले में whatsapp से बढ़िया और कोई platfrom हो ही नहीं सकता।

ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि whatsapp के एक group में आप maximum 256 members के साथ जुड़ सकते हैं और लोगों तक अपनी बात रख सकते हैं।

आप whatsapp के group में suitable और trending topics पर conversation करके और अपने इस group को एक positive partnership का centre बना सकते हैं।

फिर उस group की authority built हो जाने पर उसमें products या services को promote करने के लिए Affiliate Programs का use करके उससे commission कमा सकते हैं।

अगर आप Link shortener का use करते हुए WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको एक link shortening service पर register करना होगा।

फिर उनके द्वारा provide किए गए links को short करके बाकी लोगों के साथ share करना होगा। जब वह लोग आपके द्वारा short किए गए link पर click करेंगे तो आपको उसके बदले में कुछ पैसे दिए जाएँगे।

इस technique का use करके आप social media posting या फिर various online platforms पर promotion कर सकते हैं।

7. WhatsApp Channel बनाकर पैसे कमाए

WhatsApp Channel के द्वारा भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको Interesting और useful content को मद्देनज़र रखते हुए whatsapp channel बनाना होगा।

फिर आप अपने इस WhatsApp Channel पर लोगों को attract करने के लिए Latest news, tips या entertainment provide कर सकते हैं। फिर आप Affiliate Programs का use करते हुए products का promotion करके whatsapp से income generate कर सकते हैं।

8. WhatsApp पर App Refer करके पैसे कमाए

अगर किसी Application को refer करके पैसा कमाया जा सकता है तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। आपको यह opportunity WhatsApp के द्वारा दी जा रही है।

जी हाँ, WhatsApp के माध्यम से App Refer करके भी पैसे कमाए जा रहे हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी ऐसे App को choose करना होगा, जो referral program को support करता है।

फिर, आपको उस App में sign up करके अपना referral link हासिल करना होगा। अब इस link को अपने WhatsApp Group या personal contacts के साथ share करें। जब आपके द्वारा refer किए गए App को download और sign up किया जाएगा तो आपको उससे कुछ पैसे मिलेंगे।

9. WhatsApp पर Paid Membership से पैसे कमाए

WhatsApp पर पैसे कमाने के लिए एक और तरीका बहुत popular है और वह तरीका है – Paid Membership, इसके लिए पहले आपको एक specific area से related group बनाना होगा और उसमें expertise content upload करना होगा।

फिर आप लोगों को इस group के benefits बताकर उन्हें अपने group की Paid Membership लेने के लिए motivate कर सकते हैं। आप membership के लिए reasonable charge fix करने के साथ – साथ Exclusive content, live sessions आदि भी provide कर सकते हैं।

इसके अलावा आप monthly तथा annual fee के लिए special offers जैसी facilities भी provide कर सकते हैं।

10. Sponsored Content के द्वारा whatsapp से पैसे कमाए

WhatsApp पर Sponsored Content से पैसे कमाने के लिए आपको एक Popular और large following वाला group बनाना होगा। फिर आपको उस group में suitable और interesting topics पर Sponsored Content share करने के लिए थोड़ी – सी market research करनी होगी।

आप किसी particular field की expertise से related advertisements को promote करके भी कमाई कर सकते हैं। आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपका content qualitative होने के साथ – साथ आपकी audience के interest से भी मेल खाता हो।

निष्कर्ष

अगर आपने whatsapp से सम्बन्धित यह blog पढ़ लिया है तो आपने WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? प्रश्न को 80% तक हल कर लिया है, बाकी 20% आप इस process का practical करके हल कर सकते हैं।

इस blog में आपको whatsapp की basic information से लेकर उसके creator, उससे पैसे कमाने के तरीके एवं उसके लिए जरूरी चीजों का जिक्र किया गया है।

 

Blogging से पैसे कमाने के 10 तरीके

अगर आप भी ये रहे है कि Blog से Paise कैसे कमाए? तो घबराइए नहीं क्योंकि हमने आपको यहाँ पर ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए  10 तरीके बताए है। जो आपके इन अनलाइन कमाई करने मे बहुत ही मदद करेंगे, अधिकतर लोग ब्लॉग तो बना लेते है।

मगर उन्हे ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे जानकारी नहीं होती है इसी वजह से वो कुछ दिन ब्लॉग पर काम करके बंद कर देते है और बाद मे ब्लॉगिंग को बेकार बता देते है। जबकि काफी ऐसे लोग है जो एक ब्लॉग से करोड़ों रुपए भी कमा रहे है।

सोचिए अगर आपको भी इन ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके मालूम हो तो आप भी अपने Online Earning Journey शुरू कर सकते है, जो लोग मेरे बारे मे जानते है तो उन्हे मालूम ही होगा कि मुझे ब्लॉग का पहला पेमेंट मिलने मे कुछ 1.2 Year लग गए थे।

अगर आपने भी ब्लॉग बनाया है तो पहले उस पर काम करना सीखिए, जब आपके ब्लॉग का अथॉरिटी बन जाएगी तो आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए काफी रास्ते बन जाएंगे।

यदि आप किसी नए ब्लॉगर से ये सवाल पूछेंगे कि एक ब्लॉग से कितने तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है तो आपको केवल Google Adsense और Affiliate Marketing के बारे मे बता देगा। जबकि आपके पास इससे भी ज्यादा तरीके होते है।

अगर आपने हाल ही में अपना कोई ब्लॉग बनाया है उससे आपको कमाई नहीं हो पा रही है तो इस मामले मे आप हमारे द्वारा बताए गए Paise Kamane Ke Tarike को अपने ब्लॉग पर Apply करके पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर बताए गए सभी तरीके Genuine और Legal है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है कि इससे हमें कोई समस्या होगी या नहीं, क्योंकि अभी भी काफी लोग Online Earning को फ्रॉड ही समझते है।

तो चलिए बिना समय बिताए हम ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए 10 तरीकों के बारे मे जानते है:-

 

1. Google Adsense 

वैसे तो मुझे नहीं लगता है कि आपको Google Adsense के बारे मे जानकारी नहीं होगी, मगर फिर मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि Google Adsense एक Ad Network है जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग पर Ads दिखा कर पैसे कमा सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग 10 – 15 आर्टिकल लिखकर उन्हे Index करवाने होंगे, फिर आप Google Adsense के लिए Apply कर दीजिए, ऐसा करने से आपका अकाउंट 2 दिन मे ही Approve कर लिया जाएगा।

अब आपके वेबसाइट पर Ads दिखने शुरू हो जाएंगे जिसका आपको Per Clicks का पैसा मिलता है इसी तरह से जब आपके Adsense Account मे $10 हो जाएंगे तो आपको अपना Document Verification और Address Pin Verify करवाना होता है।

जिसके लिए Google Adsense के तरफ से आपके घर के पता पर एक लेटर भेज जाता है उसके अंदर 6 अंक का पिन मिलता है उसे Adsense Account मे भरना होता है।

अब जैसे ही आप $100 का Payment Threshold पूरा करते है, उसके अगले महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट मे पैसे भेज दिए जाते है। मगर इससे पहले आपको बैंक डिटेल्स और Swift Code भरना पड़ता है.

2. Affiliate Marketing 

Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके मदद से काफी ऐसे ब्लॉगर है जो हर महीने 10 हजार डॉलर से अधिक कमा रहे है, वैसे हमने आपको Affiliate Marketing के बारे मे पहले भी बताया हुआ है।

इसमे आपको Products को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करना होता है, अब ये प्रोडक्ट कुछ भी हो सकते है जैसे कि Washing Machine, Android TV & Smart Watch.etc जरूरी नहीं यही कि आप Physical Product को ही Promote करो।

अगर आप ज्यादा पैसा कमाना है तो उसके लिए आप Digital Products Promote कर सकते है जैसे कि Web Hosting, Softwares, .etc ये एक ऐसा माध्यम है जिससे आप जिसमे आपको Per Product Sell करवाने पर 50-80% तक भी Commission मिल सकता है।

Affiliate Marketing करने के लिए आप Amazon Affiliate Program Join कर सकते है या फिर अगर आप किसी Digital Products को प्रमोट करना चाहते है तो उसके लिए इंटरनेट पर उस प्रोडक्ट का नाम लिख दीजिए उसके बाद मे अफिलीएट लिखकर सर्च कर दीजिए।

जैसे कि मैं Hostinger का Affiliate करना चाहता हूँ तो Google पर “Hostinger Affiliate Program” लिखकर सर्च कर दूंगा तो मुझे उसका Affiliate मिल जायेगा, ठीक इसी प्रकार से आप किसी भी प्रोडक्ट का affiliate Join कर सकते है।

अब बात करते है इसके Payment Withdraw की तो उसके लिए आपके पास Paypal Business Account होना जरूरी है उसी के माध्यम से पेमेंट मिलती है.

3. Content Writing 

जब आप ब्लॉगिंग करना शुरू करते है तो उससे पैसे आने मे थोड़ा समय भी लग जाता है, जैसा कि मैंने आपको बताया था मेरे ब्लॉग से पहला पेमेंट आने मे लगभग 1.5 वर्ष लग गए थे।

मगर आप चाहे तो पहले दिन से पैसे कमा सकते है क्योंकि अब काफी ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने अपने एक से अधिक ब्लॉग बनाए हुए है और वो अकेले इतने सारे ब्लॉग पर काम नहीं कर सकते है इसलिए वो Content Writers को Hire करते है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर खुद कंटेन्ट लिखते है तो आप किसी दूसरे ब्लॉग के लिए भी लिख सकते है इससे आपको पैसे तो मिलेंगे ही साथ ही मे कैसे पोस्ट रैंक कराए जाते है, ये भी सीखने हो मिलता है।

Content Writing का काम खोजने के लिए आप Freelancing Websites पर काम खोज सकते या फिर आप अपने मन पसंद Niche वाले ब्लॉग पर जाए जिस तरह का कंटेन्ट आप लिख सके हो।

उस साइट पर Contact के नाम से एक पेज होता है वही उस ब्लॉग के ओनर का ईमेल आईडी होता है, तो आप उन्हे ईमेल करके पूछ सकते है कि अगर आपको Content Writer की जरूरत तो मैं आपके लिए कंटेन्ट लिख सकता हूँ।

Portfolio के लिए आप अपना ब्लॉग का लिंक दे सकते है इसी तरह से आप 5-10 ब्लॉग को ईमेल कर सकते है उन्मे से जिनको भी जरूरत होगी वो आपको रिप्लाइ जरूर करेंगे।

और यहाँ पर PPW के पैसे मिलते है यानि कि Per Word का पैसा दिया जाता है अभी के समय पर 0.2PPW से रेट शुरू हो रहे है ये आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह का कंटेन्ट लिख रहे है।

इस तरह से आप अगर 1 हजार वर्ड का कोई आर्टिकल लिखते है तो उसके लिए आपको 200 रुपए मिल जाएंगे जिसमे आपको केवल 1 से 2 घंटे ही लगते है।

जैसे-जैसे आपको Content Writing का Experince होता जाएगा वैसे ही आप अपना चार्ज भी बढ़ा सकते है काफी ऐसे Content Writers है जो 3 रुपए Per Word चार्ज करते है।

4. Website Development

जब आप ब्लॉगिंग के शुरुआत करते है तो उसके साथ कई नई चीजे सिख जाते है जैसे कि Content Writing और Website Development अधिकतर ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने अपने ब्लॉग खुद से Setup और Design किए होंगे।

जिन्हे Web Development आता है वो दूसरे लोगों के लिए वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है काफी ऐसे लोग होते है जिन्हे अपने Start-Up के लिए साइट बनवाना होता है तो आप उन्हे साइट बनाकर दे सकते है।

इस समय पर ये High Paying Jobs मे से एक मानी जाती है बहुत से लोग एक साइट बनाने के लिए 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक भी चार्ज करते है, ये बात साइट पर भी निर्भर करती है की वो कैसी साइट है।

अगर उसमे केवल 4 या 5 पेज बनाने है तो वो कम पैसों मे ही बन जाते है, जो E-Commerce Website होते है उन्हे बनाने के लिए अधिक मेहनत लगती है इसलिए उसके ज्यादा चार्ज भी होते है।

आप वेब डिजाइन सीखने के लिए अपने ब्लॉग को ही डिजाइन करके सिख सकते है WordPress के लिए बहुत से Page Builder आते है जिसके इस्तेमाल से बिना किसी Coding Skill के भी Web Design किया जा सकता है।

इसे आप बहुत बड़े लेवल पर भी ले जा सकते है इसके लिए आपको टीम की जरूरत पड़ेगी अगर आप इसे बिजनस बनाना चाहते है तो वो भी संभव है।

5. SEO Optimization

आप मे से ऐसे बहुत से ब्लॉगर भी होंगे जिनके खुद के ब्लॉग पर काफी Traffic आता होगा इसका मतलब तो ये है कि आपको SEO आता है, तभी आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला पाए है। अब कुछ ऐसे लोग होते है जिन्हे अपने ब्लॉग के लिए SEO करवाना है।

ताकि उनके ब्लॉग का Authority Increase हो और ब्लॉग पर ट्राफिक आना शुरू हो जाए, जब नए ब्लॉग बनाए जाते है तो काफी लोग उन्मे गलती कर देते है Images मे Alt Tags नहीं डालते है Keyword Placement सही नहीं होता है।

इसीलिए उनके वेबसाइट पर ट्राफिक नहीं आता है, अब आपको तो ये सभी चीजे आती है की कैसे किसी भी पेज को रैंक करवाना है।

आप दूसरे लोगों के लिए SEO का काम कर सकते है, इसके लिए आप अपने Facebook, Instagram और Linkedin पर Branding कीजिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बारे मे जाने की आप एक ब्लॉगर और seo Expert है।

ऐसा करने से जिस भी व्यक्ति को seo Expert की जरूरत होगी वो आपको Hire करेगा फिर आप उनके ब्लॉग के रैंकिंग को बढ़ा कर देना होता है जिस भी पेज रैंक नहीं कर रहे है उन्मे बदलाव करके और Backlink बनाकर पोस्ट अपडेट कर देने से Ranking Up हो जाती है।

कुछ इस प्रकार से आप एक ब्लॉगर के साथ SEO Optimization करके भी पैसे कमा सकते है।

6. Speed Optimization

अब हम अपनी इस ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके के इस लिस्ट मे 6th नंबर पर Blog Speed Optimize की सर्विस के बारे मे बात कर रहे है, गूगल हर कुछ महीनों मे Updates लाता है जिससे यूजर्स को लाभ मिल पाए।

इनमे सबसे ज्यादा अब Blog Speed Optimization पर ध्यान दिया जा रहा है, अगर आप ये मालूम है कि किस तरह से Loading Speed Fast करते है तो ये चीज आपको पैसे कमा कर दे सकती है क्योंकि इस समय पर काफी लोग अपने ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ाने के लिए Speed Optimization करवाना चाहते है।

इसके लिए Web Hosting, आपने क्या Plugins Install किए हुए है, इन सभी बातों पर निर्भर करता है आप ऐसे ब्लॉग या साइट खोजिए जिनका Speed बहुत ज्यादा हो तो उसे कम करने के लिए ईमेल कर सकते है।

इसके बदले मे आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है, धीरे-धीरे आप इस काम को बड़े लेवल पर भी लेकर जा सकते है।

7. Web Stories

इस समय पर पूरे इंटरनेट पर Web Stories का ही बोल बाला है क्योंकि इसका इस्तेमाल करके काफी लोग हर महीने 10-20 हजार डॉलर कमा रहे है, सभी लोगों की अपनी अलग-अलग Strategy होती है जिसका इस्तेमाल करके वो इतने रुपए कमा रहे है।

Google ने अपना एक नया फीचर लेकर आया है जिसका नाम Web Stories रखा गया है जिस प्रकार से Instagram Stories करती है ठीक उसी प्रकार से आप ये भी काम करता है।

बस इसके माध्यम से आप लोगों तक जानकारी पहुंचाते है जिसके बदले मे Google Ads लगाकर काफी पैसे कमा सकते है। जिनके वेबसाईट पर भी ट्राफिक नहीं आ रहा है तो वो लोग वेब स्टोरी बना कर देख सकते है।

क्योंकि गूगल इन वेब स्टोरी को Discover मे फीचर करता है जिससे हजारों का ट्राफिक आता है इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर भी ट्राफिक ला सकता है।

ऐसा करने से हो सकता है की आपके ब्लॉग पोस्ट रैंक भी हो जाए तो आप एक बार आप अपने ब्लॉग पर उपयोग जरूर करके देखिए।

8. Paid Reviews

Blog से पैसे कमाने के लिए Paid Reviews भी अच्छा तरीका माना जाता है, मगर ये प्रकार के ब्लॉग पर काम नहीं कर पाएगा क्योंकि मान लीजिए आपने Wishes या Status Site बनाया हुआ है तो इस Niche पर शायद ही कोई अपने Products का Review करवाना चाहेगा।

इसके लिए अगर आपका कोई Tech Blog है तो बहुत ही बढ़िया बात है जब आपका ब्लॉग Brand बन जाएगा तब आपको काफी Product Reviews आ सकते है जिसका आप $500-#$1,000 तक भी चार्ज कर सकते है।

इसमे आपको अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट के बारे मे रिव्यू लिखना होता है कि वो कैसे काम करता है उसके सभी खास फीचर इत्यादि, कई मामलों मे कंपनी केवल वो Product दे देती है, उसके बदले मे पैसे नहीं दिए जाते है।

आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए अलग से एक और Income Source का तरीका इसे भी बना सकते है।

9. Guest Post / Link Placing

यदि आप अपने ब्लॉग पर 6 महीने तक लगातार अच्छे तरीके से काम करते है तो इससे आपके ब्लॉग के काफी Keywords Rank करने लग जाएंगे साथ ही दूसरे ब्लॉग अपने ब्लॉग पर Link Place या Guest Post करने के लिए भी आएंगे।

जिसके बदले मे आप उनसे आराम से $100-$200 Charge कर सकते है, मगर ध्यान रहे है की आप पैसों के लालच मे आकार सभी Guest Post को Accept न करें, एक महीने मे केवल 1 या 2 पोस्ट और लिंक लगाए।

ज्यादा गेस्ट पोस्ट के वजह से आपके ब्लॉग का रैंकिंग Down भी हो सकता है, इसलिए आप सोच समझकर ही Guest post Accept करना।

और किसी भी Casino, Betting Apps के लिंक को कभी भी Add न करे ये सभी अपने ब्लॉग पर काफी इम्पैक्ट करते है।

10. Domain Investing 

अगर आप कोई Top Level Domain खरीदेंगे तो उसकी कीमत कुछ 600-800 रुपए के बीच मे होती है, और इन्ही डोमेन को आप हजारों रुपए या लाखों रुपए मे भी खरीद सकते है।

ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के डोमेन खरीद रहे है, मगर ये काम जितना सुनने मे आसान लग रहा है उतना है नहीं इसमे आपको कुछ ऐसे नाम सोचने पड़ते है जिन पर आगे चलकर कंपनी बन सकती है फिर जब वो अपने साइट बनाएंगे।

तो उसके लिए उन्हे Domain Name की जरूरत पड़ेगी वो आपके पास होगा अब आप उनसे जितना चाहे उतना चार्ज कर सकते है। इसमे आपको दो या चार साल तक डोमेन renew भी करवाना पड़ता है।